सोनम कपूर फैमिली संग हैलो मैग्जीन के कवर पेज पर
बॉलीवुड की खूबसूरत और फैशन आईकन सोनम रिया और उनके पिता अनिल कपूर ने हैलो मैग्जीन के नवम्बर के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में उनके साथ उनके पापा अनिल कपूर और बहन रिया कपूर साथ में है। यह सोनम का फैमिल संग खूबसूरत फोटोशूट है।