बॉलीवुड फैशनिस्ता सोनम कपूर भी रिपीट करती हैं अपने स्टाइलिश फुटवियर...

बॉलीवुड फैशनिस्ता सोनम कपूर भी रिपीट करती हैं अपने स्टाइलिश फुटवियर...

बॉलीवुड की स्टाइलिश हिरोइन सोनम कपूर अपना 33वां जन्मदिन मना रही है,जिन्हें बॉलीवुड की फैशन आइकॉन भी कहा जाता हैं। अगर बात सोनम की ड्रेसिंग सेंस की करें तो यूं ही सोनम को बॉलीवुड फैशनिस्ता नहीं कहा जाता। सोनम कपूर की वॉडरोब में वेस्टर्न से लेकर ट्रेडीशनल वियर की काफी खूबसूरत कलेक्शन मौजूद हैं।

 इतना ही नहीं, वह हर बार नए ड्रैसअप में नजर आती है। हालांकि बॉलीवुड की बाकी हीरोइनों को कई बार आउटफिट रिपीट करते देखा जाता है लेकिन सोनम का स्टाइल ही अलग हैं। देखिए सोनम की कुछ रिपीट किए हुए अपने स्टाइलिश फुटवियर की फोटो।

#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...