रसोई घर की कुछ चीजें करेंगी वजन घटाने में मदद
नींबू : खाने में इस्तेमाल से या सलाद पर डालकर नींबू के सेवन से
वजन काफी जल्द कम होता है। नींबू में विटामिन सी और घुलने वाली फाइबर की
प्रचुर मात्रा होती है, जिससे कई स्वास्थयवर्धक फायदे होते हैं। नींबू से
हृदय संबंधी बीमारी, एनीमिया, किडनी में पथरी, सुचारु पाचन और कैंसर में
फायदा मिलता है।
शहद : बिस्तर पर जाने के ठीक पहले शहद के
सेवन से नींद के शुरुआती घंटों में कैलोरी कम होती है। शहद में शामिल
फायदेमंद हार्मोन से भूख कम लगती है और तेजी से वजन कम होता है। इसके
इस्तेमाल से पेट की चर्बी आसानी से कम होती है। (आईएएनएस)