जानें- मानुषी छिल्लर के बारे में कुछ बातें

जानें- मानुषी छिल्लर के बारे में कुछ बातें

मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हुआ, वे इंडियन मॉडल व सौन्दय्र प्रतियोगिता शीर्षक धारक हैं। जिन्हें मिस वर्ल्ड 2017 के ताज से नवाजा गया है। इसके पहले मानुषी 25 जून को 2017 को उन्हें फेमिना मिस इंडिया से भी नवजा गया था। उन्होंने हरियाणा राज्य को मिस इंडिया हरियाणा के रूप में प्रस्तुत किया और दिल्ली व दूसरे प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
मानुषी ने नवंबर 2017 में चीन में होने वाली मिस वल्ड 2017 की प्रतियोगिता में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। वह बहुत ही कम मिस इंडिया विजेताओं में से हैं जो कि एक मेडिकल छात्र हैं।
फेमिना मिस इंडिया 2017 के फाइनल में अंति सवाल ये पूछा गया था कि उनके हिसाब से 30 प्रतिभागियों के साथ एक महीने बिताने के बाद जो सबक वापस लेकर जाएंगे इसके जवाब में उन्होंने कहा इस सफर के दौरान मेरा एक सपना था, जिसके साथ एक विश्वास आया कि मैं दुनिया बदल सकती हूं।

#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय