नेल आर्ट के कुछ आसान नुस्खे

नेल आर्ट के कुछ आसान नुस्खे

अपने नेल्स की खूबसूरती बढाना, उन्हें सही समय पर काटना और अनेक प्रकार के नेल आर्ट ट्राई करना हर लडकी को पसंद है। अच्छे से मेनिक्योर के बाद नेल आर्ट का मजा ही कुछ और होता है। चलिए आपको नेल आर्ट के कुछ आसान नुस्खे बताते हैं। नेल आर्ट दिखने में भले कठिन हो, पर काफी आसान है। पहले आधे हिस्से पर गुलाबी रंग की नेलपेंट लगा दें, ऊपर के हिस्से में सफेद रंग भर दें। इसके बाद नेल आर्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले डॉटिंग टूल" की बारी आती है। गुलाबी रंग पर सफेद डॉट्स लगाएं और सफेद रंग पर गुलाबी डॉट्स लगाएं। यह पूरा हो जाने के बाद पारदर्शी नेलपेंट लगा लें। इससे आपका नेल आर्ट सुरक्षित रहेगा।