त्वचा की चमक-दमक बरकरार रखने के टिप्स

त्वचा की चमक-दमक बरकरार रखने के टिप्स

नई रूत ने पैगाम दिया है, तो ख्याल आया कि बदलते मौसम में आपकी खूबसूरती को भी अलग देखभाल की जरूरत होगी, ताकि सर्द हवाएं आपके रूप की चमक को फीका ना कर पाएं, ताकि इस मौसम में आप नजर आएं उतनी ही खूबसूरत उतनी ही हसीन।

हाथ-पांव नरम रखने केलिए दूध की मलाई में कुछ दाने चीनी के मिलाएं। हाथ-पैर रगडें, फिर कुनकुने गर्म पानी से धो दें।

अगर आप की स्किन ड्राई है, तो क्रीम बेस्ड मौइश्चराइजर का सिलेक्शन करें और ऑयली है, तो लाइट लोशन यूज करें।

चेहरे को अच्छी तरह क्लींज करें, सौम्य फेशियल क्लींजर का यूज करें।

त्वचा ऑयली है तो ऑयल फ्री क्लींजर यूज करें और अगर ड्राई है, तो सूदिंग क्लींजर का यूज करें।

देर तक गर्म पानी से ना नहाएं, ये आपकी स्किन का नैचुरल मौइश्चर चुरा लेगा। इसलिए बाथ लें और गर्म कीबजाय कुनकुने पानी का यूज करें।

आधा चम्मच बादाम पाउडर, 2 चम्मच जौ का आटा और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने पर ठंडे पानी से धो लें।

त्वचा में कसाव व कांति आ जाएगी। विंटर में मौइश्चराइजर और कोल्ड क्रीम जरूरी है।

त्वचा को हाइडे्रटेड और मौइश्चराइजर रखने के लिए दिन में दो बार मौइश्चराइजर लगाएं।