स्मोकिं ग की लत ना बन जाए जानलेवा

स्मोकिं ग की लत ना बन जाए जानलेवा

धुएं से बढता है कैंसर सिगरेट में मौजूद केमिकल फेफ़डो के जरिए बॉडी में पहुंचते हैं। वे डीएनए को डैमेज करने का काम करते हैं। फिर जीन भी चेंज होने लगते हैं। इससे कई तरह के कैंसर जैसे लंग कैंसर, थ्रोट कैंसर, ब्लड कैंसर और माउथ कैंसर हो सकता है।