ऑफिस में व्यक्तित्व को सुधारने के स्मार्ट टिप्स

ऑफिस में व्यक्तित्व को सुधारने के स्मार्ट टिप्स

कई लोगों की आदत होती है कि बातें करते समय आवश्यकता से अधिक हाथ घुमाते हैं, आंखें नचाते हैं या तकिया कलाम उछालते रहते हैं। उन्हें लगता है कि ऎसा करके ही शायद वे महफिल की जान बन पाएंगे। जबकि ऎसे लोग हंसी का पात्र बनते हैं एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए जरूरी है कि आप गंभीरतापूर्वक एवं सभ्यता के साथ अपनी बात कहें।