बच्चों में Reading problem के स्मार्ट solutions
रीडिंग हैबिट्स डालें
बहुत
कम मातापिता बच्चों में रीडिंग हैबिट्स डालते हैं जाहिर है कि इससे बच्चों
की सीखने की क्षमता प्रभावित होती है। अगर पैरेंट्स अपने बच्चे के साथ
बैठकर पढने के लिए समय निकालें तो यह बात बच्चों के भविष्य के लिए मजबूत
नींव का काम करेगी। शुरूआत करें छोटी-छोटी कहानियों और घटनाओं से और फिर
बच्चों को अच्छा साहित्य पढने को दें तथा उनका महत्व भी बताएं।