बनें स्मार्ट शॉर्पर

बनें स्मार्ट शॉर्पर

गुणवत्ता जरूरी है
सस्ते के चक्कर में अक्सर लोग छोटी दुकानों से या सडक के किनारे लगी सेल से कपडे चप्पल या अन्य सामान खरीद लेते है, लेकिन ऎसा करने से पहले आप किसी दूसरी दुकान में उस सामान का दाम जरूर पूछ लें। फिर यह देखें कि दोंनो के दाम और क्वालिटी में कितना अंतर आ रहा है, क्योंकि बडी-बडी कंपनियों के दाम फिक्स होती है, इसलिए जब वे सेल लगाते है,तो कुछ प्रतिशत की छूट देते है, मगर ज्यादातर देखा गया है कि आप दुकानदार पहले से ही दाम बढाकर रखते हैं और सेल में छूट के नाम पर वही दाम रखते हैं, जो किसी दुकान में फ्रेश सामान का होता है। ऎसी जगहों से खरीददारी कर हम बेवकूफ बन जाते हैं।