किचन में रोमांस के स्मार्ट 9 टिप्स
यदि मूड रोमांटिक हो तो रोमांस के लिए खास जगह और समय की इंपोर्टेस नहीं होती और यदि कपल वर्किग हो तो यह बात बिलकुल ही माने नहीं रखती। जरूरी नहीं कि रोमांस के लिए रात की तनहाई व सुगंधित कैंडल्स की मध्यम रोशनी में, धीमी आवाज में बजता रोमांटिक म्यूजिक हो, तभी आप अपने हनी के साथ रोमांस का मजा ले सकते हैं।