समय पर न सोना बच्चों के लिए हो सकता है खतरनाक: शोध

समय पर न सोना बच्चों के लिए हो सकता है खतरनाक: शोध

शोधकर्ताओं ने पाया कि समय से रोजाना बिस्तर पर नहीं जाने वाले बच्चों में 11 साल की उम्र में मोटापे की संभावना ज्यादा पाई गई। समय पर सोने वाले बच्चों की तुलना में असमय सोने वाले बच्चों में मोटापे की संभावना ज्यादा पाई गई। यह खतरा उन बच्चों में और ज्यादा रहा, जिन्होंने समय पर सोने के नियम का पालन नहीं किया।

--आईएएनएस

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...