जिस दिन पत्नी को नींद अच्छी तरह नहीं आती, उसके दूसरे दिन...

जिस दिन पत्नी को नींद अच्छी तरह नहीं आती, उसके दूसरे दिन...

इमोशनल प्रेशर : पत्नी को पति और उसके परिवार से प्यार से ज्यादा सम्मान की दरकार होती है जो अक्सर उसे कम ही मिल पाता है। इमोशनल हो कर सोचने के कारण भी उनको नींद नही आती। इकलौती लडकी या जिस परिवार में सिर्फ बहनें हैं भाई नहीं, उनको हमेशा अपने माता-पिता के अकेले रह जाने की चिंता सताती है।

प्रोब्लम्स शेयर न कर पाना : पति- पत्नी दोनों चैन की नींद सो सकते हैं बशर्ते वे आपस में अपनी समस्याएं बांटें लेकिन यह ना हो कि बताने वाली बात तो शेयर नहीं की, बेकार की बहस करते रहें। यह समय की कमी का दौर है, इधर-उधर घुमाने के बजाए सीधे मुद्दे की बात करें। क्वालिटी पर ध्यान दें। तीन घंटे मूवी साथ बैठ कर देख लेंगे पर 15 मिनट निकाल कर पत्नी से ये नहीं पूछते कि तुम्हें किस बात से खुशी मिलती है, तुम्हें कोई परेशानी तो नहीं , तुम कुछ चाहती तो नहीं। पत्नी पूछ सकती है कि तुमको मुझसे कोई शिकायत तो नहीं। ये शब्द ही रिश्तों को जोडते हैं।

#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में