सर्दियों में त्वचा, बालों की यूं करें देखभाल

सर्दियों में त्वचा, बालों की यूं करें देखभाल

नई दिल्ली। सर्दियों में त्वचा व बालों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है और इसलिए गुनगुने पाली से स्नान करना और शैंपू का कम इस्तेमाल करने जैसी बेसिक बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

‘बॉडी शॉप ऑफ इंडिया’ की ट्रेनिंग हेड शिखी अग्रवाल और ‘जस्ट हब्र्स’ की निदेशक (ब्यूटी, टेक्निकल) ने सर्दियों में त्वचा और बालों की देखभाल करने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

* त्वचा के लिए सुझाव :

* सर्दियों में गर्म पानी से नहाना अच्छा लगता है, लेकिन गुनगुने पानी से नहाने की कोशिश करें, खासकर चेहरा या हाथ धोने के लिए। यह त्वचा से तेल निकलने से बचाव करता है और त्वचा में नमी को बरकरार रखता है।

* डैम्प स्कीन पर मॉइश्चराइजर लगाने से नमी आपकी त्वचा में सील हो जाती है और मॉइश्चराइजर घंटों तक स्किन में कायम रहता है।

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि