टिप्स:ऐसे करें दांपती अपने रिश्ते की नींव को करें पुख्ता
सुखी जीवन जीने वाले दंपती विवाह को आनंद के रूप में स्वीकार करते हैं। यह अनांद बातों द्वारा भी उठाया जा सकता है और किसी कार्य को साथ-साथ कर के भी उठाया जा सकते हैं। यह सही है कि विवाह के शुरूआती सलों में रोमांस एक फन गेम की तरह होता है। एक-दूसरे के मन तक पहुंचने के लिए प्यार को ज्यादा रोमांटिक, मजेदार और रोमांचक बनाने की जरूरत होती है। लेकिन शादी के कुछ वर्ष के बाद रोमांस के अलावा भी कई बातें महत्वपूर्ण होने लगती हैं। सच तो यह है कि रोमांस से अलावा भी ऐसी कई बातें हैं, जो रिश्ते की नींव को पुख्ता करती हैं। स्पर्श ऐसा ही संवाद है, जिसमें बिना बोले एकदूसरे तक अपनी बात पंहुचाई जा सकती है। कैसे तो आइये जानते हैं।