इतने कोमल और मखमली हाथों का राज

इतने कोमल और मखमली हाथों का राज

हाथ शरीर का सबसे नुजाक अंगो में से एक हैं। हाथों की त्वचा शरीर के अन्य भागों की तुलना में अधिक संवेदनशली है। हाथों से अनेक काम करते हैं तो इनकी देखभाल भी कुछ खास तरीक से करनी चाहिए। जैसे आपके मखमली चेहरे की तरह आपके हाथ भी मखमली हो सकते हैं। उसके लिए आपको थोडा समय होथों के ऊपर भी देने की जरूरत है। वैसे खूबसूरत हाथ की परिभाषा वह होती है, जिनकी त्वचा कोमल हो, उंगलियां सुडौल हों, नाखून चमकदार नेलपॉलिश से सजे हुए हों।
हाथों के खुरदरे होने का एकमात्र कारण होता है घरेलू कामकाज में हाथों का अत्यधिक प्रयोग। अत: पानी के प्रयोग से हाथों की कोमलता जाती रहती है, दूध, मलाई, सरसों का तेल, वैसलीन या फिर कोई क्रीम अवश्य लगाएं।


#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं