त्वचा में....रेशमी एहसास, वो कैसे तो पढें इसे....
बदलते मौसम में त्वचा अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है। जिससे उसका निखार खा जाता है।, तो ऐसे में क्या किया जाए कि आपकी त्वचा का रेशमी एहसास भी बना रहे और उसे मखमली निखार भी मिलें। सौंदर्य व उससे जुड लगभग हर उत्पाद में तेल का प्रयोक किया जाता है। इनसे त्वचा के लिए कैसे बढिया उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं। आइये जानते हैं।
अब नहीं रूखापन-:
त्वचा से शुष्कता दूर करने के लिए 1/2 कप दूध में किसी भी वेजीटेबल ऑयल की 10बूंदें मिलाएं। इस बोतल में भर कर अच्छे से हिलाएं। अब रूई के फाहे में इस मिक्सचर को लें कर त्वचा को साफ करें। बाकी का क्लींजर फ्रिज में रखा जा सकता है। रूखी त्वचा को इस क्लींजर से काफी लाभ पहुंचता है।