जब हो जाए गलत इंसान से प्यार
जब हम किसी से प्यार करते हैं अगर उससे कोई गलती हो जाती है तो आप उसे बहुत
ही आसानी से माफ कर देते हैं और बस यह सोच कर बात को टाल देते हैं कि कोई
बात नहीं। लेकिन बात जब रिश्ते में रहने की हो तो दोनों में समझ होनी
चाहिए, जब दो अलग-अलग इंसान जिनका स्वभाव एकदम अलग हो और एक साथ रहने की
कसम खाते हैं तो दोनों में किसी बात को लेकर झगडा हो सकता है।