इन शूजरैक से आपके घर को मिलेंगा नया लुक.....

इन शूजरैक से आपके घर को मिलेंगा नया लुक.....

शू कैबिनेट- इस तरह के दरवाजा वाले शू कैबिनेट रैक धूल मिट्टी को अंदर नहीं आने देते। इससे जूते खराब नहीं होते। आप इन्हें प्‍लास्‍टिक, मेटल या फिर लकड़ी मटेरियल के खरीद सकते है।
हेंगिग शू रैक- जिन लोगों का कमरा छोटा है, उनके लिए इस तरह के शू रैक बिल्कुल सही होते हैं। इनको आप कहीं भी टांग सकते हैं। कपड़े के बने शू रैक में पॉकेट्स बनाई जा सकती हैं। इनको सजाने के लिए आप छोटे शीशों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।  फ्री स्टैंडिंग शू रैक- फ्री स्टैंडिंग शू रैक मेटल या लकडी से बने होते हैं। इस तरह रैक का घरों में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह रैक ज्‍यादा जगह भी नहीं घेरते और यह कहीं पर भी आराम से फिट हो जाते है।

#क्या सचमुच लगती है नजर !