टीवी पर नहीं मिला प्यार तो ढूंढा यहां-वहां
दृष्टि धामी
स्टार-वन के शो गीत से घर घर पहचान बनाने वाली दृष्टि 6 साल की रिलेशनशिप के बाद बीते फरवरी 2015 में अपने लॉन्ग टाइम बॉय-फ्रेंड और एनआरआई बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी की। फ़िलहाल दृष्टि ज़ीटीवी के शो एक था राजा एक थी रानी में रानी गायत्री की भूमिका में नजर आ रहीं हैं।