क्या आप वैक्स से अनचाहें बालों को हटाती हैं, तो इसे जरूर पढ़ें
सर्वेक्षण में आगे मिथकों और भ्रांतियों पर भी स्पष्टीकरण दिया गया है।
सर्वे में शामिल 225 त्वचा विशेषज्ञों में से 90 फीसदी दिल्ली से, 70 फीसदी
बेंगलुरू से और 60 फीसदी से ज्यादा मुंबई से थीं। उन्होंने कहा कि आम
भ्रांति के विपरीत शेविंग से बालों की मोटाई नहीं बढ़ती।
इसमें एक अन्य
आम धारणा यानी त्वचा के कालेपन की भी बात की गई। सर्वे में शामिल करीब 60
फीसदी से ज्यादा त्वचा विशेषज्ञों ने कहा कि शेविंग से त्वचा काली नहीं
होती।
सौंदर्य चिकित्सक और प्रसिद्ध त्वचा विशेषज्ञ रश्मि शेट्टी ने
कहा, ‘आज के दौर में बालों को हटाने के तरीकों में वृद्धि के साथ, भारतीय
महिलाएं इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प चुनने के मामले में ज्यादा सतर्क हो गई
हैं। भारतीय महिलाएं खास तौर से त्वचा की देखभाल के मामले में ज्यादा
सतर्क रहती हैं।’
उन्होंने कहा, ‘वे अब किसी उत्पाद को खरीदने से पहले
उसके पीछे छिपे विज्ञान को समझने में दिलचस्पी लेती हैं। इसलिए उचित यही है
कि उन्हें सही जानकारी दी जाए। इस तरह वे एक सही फैसला लेकर अपनी जरूरत के
अनुसार बाल हटाने के सबसे बेहतर तरीके का चुनाव कर सकती हैं।’
-आईएएनएस