जाने क्यों इन देवी-देवताओं से डरते हैं शनिदेव महाराज.....
सूर्य पुत्र शनिदेव को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं कि
वह गुस्सेल, भावहीन और निर्दयी हैं। लेकिन इनमें से कुछ भी सत्य नहीं है,
शनिदेव न्याय के देवता हैं। आपको जानकर हैरानी भी होगी कि जिस शनि के
प्रकोप से दुनिया डरती है वह भी इन देवी-देवताओं से डरते हैं।
-शनि महाराज को
जिनसे डर
लगता है
उनमें एक
नाम तो
हनुमान जी
का है।
कहते हैं
हनुमानजी के
दर्शन और
उनकी भक्ति करने से
शनि के
सभी दोष
समाप्त हो
जाते हैं
और हनुमान जी के
भक्तों को
शनिदेव परेशान नहीं करते।
-श्रीकृष्ण,
शनि महाराज के ईष्ट
देव माने
जाते हैं।
इनके दर्शन के लिए
शनि महाराज ने कोकिला वन में
तपस्या की
थी। यहीं
कोयल रूप
में श्रीकृष्ण ने शनि
महाराज को
दर्शन दिए
थे और
शनि महाराज ने कहा
था कि
वह कृष्ण भक्तों को
परेशान नहीं
करेंगे।