ये हॉट एक्सेसरीज बना देंगी आपका रोमांटिक मूड

ये हॉट एक्सेसरीज बना देंगी आपका रोमांटिक मूड

सेक्सुअल लाइफ में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए बहुत जरूरी है कि अपने बेडरूम में कुछ ऎसी हॉट एक्सेसरीज रखे, जिससे सेक्स का आनंद दोगुना हो जाए। सेक्स को आनंदमयी बनाए रखने के लिए रोमांटिक मूड का होना जितना महत्वपूर्ण होता है, उससे भी ज्यादा जरूरी है कि बेडरूम में कुछ ऎसी हॉट एक्सेसरीज हो, जो माहौल को और भी रंगीन बना दे। यानि जब आपका पार्टनर बेडरूम में आए तो आपके प्यार की आगोश में कुछ इस तरह समां जाए कि वह पल अन्य पलों से खास बन जाएं।
1. बेडरूम का कलर
अगर कलर की बात करे तो लाल रंग सबसे ज्यादा हॉट होता है, क्योकि लाल रंग ऊर्जा प्रदान करने के अलावा आकर्षण को बढाता है, इसलिए अपने बेडरूम में लाल रंग का प्रयोग करे। मतलब बेडरूम में परदे, बेड शीट, पिलो कवर आदि चीजों को लाल रंग से सजाएं। इसके अलावा अपनी डे्रस का कलर भी लाल रखें ताकि आपका पार्टनर आपको व माहौल को देखकर बावरा हो जाए। बेडरूम की दीवारों पर हल्का नीला, गुलाबी व हरे रंग का प्रयोग करे ताकि बेडरूम का माहौल उबाऊ व भडकाऊ ना लगे, बल्कि ऎसा लगे कि जन्नत कहीं है तो बस यहीं है। दीवारों को आप डबल शेड्स में भी कलर करवा सकते है, मतलब एक तरफ हल्का नीला तो दूसरी तरफ हल्का गुलाबी। आपके द्वारा किया गया रंगों का चयन सेक्सुअल लाइफ में ताजगी बनाए रखेगा।
2. हॉट फोटो
पार्टनर की चाहत को बढाने के लिए रूम में कुछ ऎेसे सेक्सी क्रिस्टल से जोडे व फोटो रखे, जिसमें जोडों ने आधे-अधूरे कपडे पहने रखे हो और रोमांटिक पोज में ही। इसके अलावा अगर आपके साथी को कोई हीरो-हीरोइन पसंद है तो उसकी भी फोटो लगाए। तस्वीर बेडरूम में ऎसी जगह लगाए जो पार्टनर का सीधे दिखाई दे। आपका इस तरह का कलेक्शन आप दोनों के प्यार को और भी बढा देगा, क्योकि जब आप उस जोडे को देखेंगे तो आपका भी दिल मचल उठेगा अपने पार्टनर के साथ शरारत करने के लिए।
3. खुशबू
खुशबू कामोत्तेजना को बढाने में सहायक होती है। इसलिए बेडरूम में सुर्गधित कैंडल, रूम फ्रेंशनर्स व तेल जरूर रखे। इसके अलावा आप कुछ ऎसा परफ्यूम का इस्तेमाल करे जो काफी तेज खूशबू के हो, ताकि पार्टनर को रिझाना और भी आसान हो जाए। परफ्यूम का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखे कि परफ्यमू व डियो जो भी इस्तेमाल करे वह ऎसा हो जिसकी खुशबू आप दोनों को पसंद हो।
4. रोमांटिक संगीत
आप अपने पार्टनर का मूड सेक्सी बनाने के लिए कोई भी रोमांटिक संगीत धीमी आवाज में चलाएं और संगीत की धुनों के हिसाब से धीरे-धीरे उसके पास जाएं, जिससे वह आपको बांहों में भरने के लिए मचलने लगेंगे। संगीत का चयन उनकी पसंद के अनुरूप करे ताकि वह आपके पास बिना किसी बहाने के खिंचे चले आएं। संगीत ज्यादा तेज आवाज में नहीं बल्कि धीमी आवाज में चलाएं। संगीत के साथ-साथ कमरे की लाइट भी कम रखें, ताकि अंधेरे की मध्यम रोशनी में प्यार और भी गहरा जाए। 5. सेक्सी फूड
सेक्सी मूड बनाने के लिए सेक्सी फूड मतलब चॉकलेट, क्रीम, हनी, जैसी, सॉस आदि अपनाएं। आप इनका इस्तेमाल पार्टनर की बॉडी पर लगाए कर सकते है और चरम सीमा का आनंद उठा सकते है।
6. कामुक पुस्तकें
रोमांटिक किताबें कामोत्तेजना को बढाने में मददगार होती है, इसलिए बेडरूम में कामुक किताबें रखें, जिसको आप अपने साथ मिलकर बढें और उसी के निर्देशानुसार प्यार के समुद्र में डुबने के लिए तैयार हो जाए।
7. सॉटिन से बढाए प्यार
सॉटिन का मुलायम स्पर्श प्यार को और भी ज्यादा बढाता है। अगर आप भी प्यार में थोडा ट्विस्ट चाहते है तो बेड पर सॉटिन की बेडशीट बिछाएं, ताकि सॉटिन के मुलायम स्पर्श से प्यार का मजा ही अलग है।
8. सेक्सी ड्रेस
सेक्सी ड्रेस मूड को और भी सेक्सी बना देती है इसलिए बेडरूम में सेक्सी ड्रेस जैसे, ट्रांसपेरेंट नाइटी, हाफ पैंट व स्टाइलिश इनवियर पहने, जो पार्टनर की कामभावना को बढाए और बिना कुछ बोले वो आपसे लिट जाए।
9. रोमांटिक मूवी
महौल को रूमानी बनाने के लिए कुछ ऎसी सीडी का कलेक्शन बेडरूम में रखे जो आप दोनों के बीच नजदीकियां बढाए। अपने साथी की मनपसंद सीडी लगाए और उनकी बाहों में बांहें डालकर मूवी का मजा उठाए। जब आप फिल्मी एक्ट्रेस को प्यार में डूबते देखेंगे तो आपका दिल भी प्यार करने के लिए बेचैन हो उठेगा। ये तरीके अपनाकर आप अपने साथी के साथ सेक्स का दोगुना मजा ले सकते हैं।

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!