चंदन में खुशबू के साथ भरी हैं अनेक खूबियां
चंदन में ऎटीबायोटिक तत्व तो होते ही है साथ ही ये अपने प्राकृतिक औषधीय गुणों के कारण आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगता है, टीनएजर्स को कील मुंहासों की समस्या होना एक आम बात है चंदन का लेप के यूज कीलमुंहासों से छुटकारा दिलवा सकता है। चंदन एक ऎटीबायोटिक तत्व है। जो स्किन को किसी भी प्रकार के विषाणु से मुक्त कराते है किसी भी तरह के फोडेफुंसी, घाव आदि सभी को चंदन के नियमित प्रयोग से हटाया जा सकता है।