तिल के बडे गुण
यह पर्व पूरे देश में किसी न किसी रूप में मनाया जाता
है। इसे उत्तर भारत में खिचडी, पंजाब में लोहिडी, तमिलनाडू में पोंगल,
बंगाल में तिल बिशु कहते है। इस दिन तिल और तिल एवं गुड दान करनेकी प्रथा
है। तिल में प्रोटीन, विटामिन बी कॉम्पलेक्स पाया जाता है। तिल मानसिक
दुर्बलता व तनाव को दूर करता है। आइये जानते हैं तिल के कुछ और गुण-
रोज सुबह ब्रश करने के बाद तिल खायें। दांत मजबूत रहेेंगे। दांत सम्बन्धी परेशानियां दूर होंगी।