क्या देखा आपने नई-नवेली दुल्हन सागरिका घाटगे अंदाज
सागरिका ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा टेलीविजन शो में भी काम किया है। वह खतरों के खिलाडी सीजन 6, फियर फैक्टर, में नजर आ चुकी हैं। वो ‘खतरों के खिलाडी में फाइनलिस्ट रही थी। सागरिका को साल 2007 में फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजा भी गया।