उफ्फ...गजब ही है श्रद्धा और जैकलिन का अंदाज
फिल्मी दुनिया की अभिनेत्रियों की खूबसूरती ऐसी कि बस देखते ही रह जाए। किसी झील सी गहरी आंखों में डूब जाने को जी करता है, तो कहीं लरजते होंठों का तबस्सुम होश गुम कर देता है। फिल्म इंडस्ट्री में हर दौर में अभिनेत्रियों की खूबसूरती का जादू दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाया रहा। ये हसीनाएं हर दौर में कुछ और निखरती संवरती भी गई। आजकल हर किसी पर इंस्टाग्राम का खुमार खूब चढा हुआ है और इससे हमारे
पसंदीदा सेलेब्स भी बच नहीं पाएं हैं, वो आये आये दिन इंस्टा पर अपने हर एक
पल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही हैं। खास तौर से जब बात फैशन, स्टाइल
और लुक हो तो इनके हर अंदाज देखको मिल ही जाता है। अब ऐसे में हमारे
फेरवेरट फैशन स्टार असल जिंदगी में क्या पहनते हैं और क्या स्टाइल अपनाते
हैं। तो आइये जानते हैं बॉलीवुड हसीनाओं के फैशन ट्रेंड के बारे में...