क्या देखा आपने कृति सनोन का नया लुक और स्टाइल
बॉलीवुड की कृति सनोन
यंग हसीन में एक है। यह बहुत ही खूबसूरत व प्रतिभाशाली अभिनत्री हैं। हाल
ही में अभिनेत्री कृति सैनन अपने नये हेयर स्टाइल को लेकर कर सुर्खियों में
छायी हुई हैं। बता दें कि कृति अपने ऑफिशियल इंस्टाइग्राम पर कुछ स्टाइलिश
फोटोज को साझा किया है। वहीं कृति ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन
लिखा, इतने छोटे बाल मैं स्कूल के वक्त ही रखती थी। इतना ही नहीं कृति ने
हैशटैक कर लिखा, लव माय शॉर्ट हेयर।