क्या आपको पता...आथिया शेट्टी का फैशन फंडा
खबरों के अनुसार अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने बताया कि वह
फैशन को लेकर बिल्कुल भी जागरूक नहीं हैं और अपने मूड अनुरूप ड्रेस पहनती
हैं। बता दें कि मेबीलिन न्यूयॉर्क की ब्रांड एंबेसडर रह चुकीं आथिया ने
कहा, मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं फैशन को लकर जागरूक हूं, मैं अपने मूड के
हिसाब से ड्रेस पहनती हूं, अगर मैं लडकियों जैसा महसूस करती हूं तो मैं उसी
के मुताबिक कोई स्टाइलिश ड्रेस पहनती हूं, अगर लेजी के मूड में होती हूं
तो टी-शर्ट और जींस पहन लेती हूं।