एमी को देखते ही भरने लगेंगे आंहे....
ग्लैमर जगत में चमकने वाले सितारे अपनी पर्सनल लाइफ में कैसे रहते हैं, ये जानने की चाह उनके चाहने वालों को हर वक्त रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एमी की एक हॉट फोटो ने सभी की नींद उडा दी है। दरअसल एमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को शेयर की है, जिसमें वो बेडशीड को लपेटे हुए हैं। इस तस्वीर में एमी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि एमी जैक्सन इन दिनों इबीसा में छुट्टी मनाने पहुंची है, जहां वो बहुत ही मौज-मस्ती और एंजॉय कर रही हैं। एमी ने तस्वीर में सन्डे मॉर्निग लिखा।