देसी-विदेशी अवतार में आलिय भट्ट हर स्टाइल है खास
बता दें कि हाल ही में अभिनेता शाहरूख खान उनकी पत्नी गौरी खान और करण जौहर ने अपने दोस्त काजल आनंद के लिए घर पर बर्थ डे पार्टी होस्ट की, जिसमें ग्लैमर जगत के कई बडे सितारों शिरकत की...तो वहीं इस पार्टी में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी अनोखे और स्टाइलिश अंदाज में सारी की सारी लाइट लाइट अपनी ओर बटोर ली। दरअसल लाइट कलर के ऑफ-शोल्डर गाऊन पहना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। गाऊन के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया था। हेयरस्टाइल में हेयरबन बनया था और साथ ही साथ विदऑउट एक्सेसरीज में आलिया बेहद हसीन नजर आ रही थी।