नाजुक और मखमली हाथों का राज
हाथों के खुरदरे होने का एकमात्र कारण होता है घरेलू कामकाज में हाथों का अत्यधिक प्रयोग। क्योंकि सर्दियों में पानी अत्यन्त ठंडा होता है, अत: पानी के प्रयोग से हाथों की कोमलता जाती रहती है, इसलिए सर्दियों में जब भी पानी का काम करें तो काम खत्म होते ही हाथों को अच्छी तरह से पोंछकर उन पर कोई भी मॉpराइजर या फिर चिकनाई अवश्य लगाएं। दूध, मलाई, सरसों का तेल, वैसलीन या फिर कोई क्रीम अवश्य लगाएं।