चमकती-खूबसूरत त्वचा का राज
आप बेशक स्टाइलिश ड्रेस और
एक्सेसरीज कैरी कर लें,लेकिन अगर फेस व बॉडी पर ग्लो नहीं है। तो रंगत में
निखार आता ही नहीं, इसलिए जरूरी है सुंदरता पाने के लिये आपको केवल अपने
बॉडी के एक अंग पर ध्यान नहीं बल्कि पूरे बॉडी पार्ट पर ध्यान देने की
जरुरत है साथ ही बॉडी की स्किन को अलग से ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर
आप भी खूबसूरत बॉडी पाना चाहती हैं तो इन नीचे दिये गए टिप्स को जरूर
आजमांए और लगाएं अपनी खूबसूरती में चार चाँद-
अच्छे से बॉडी की सफाई करें
गर्दन के ऊपर की स्किन काफी फेस की
स्किन के ही भांति कोमल और नाजुक होती है। इसके लिये आपको वही क्रीम लगानी
चाहिये जो आप अपने चेहरे पर प्रतिदिन लगाती हैं। सप्ताह में एक बार इस जगह
को मुलायम स्क्रबर से स्क्रब कीजिये और मॉइश्चराइजर लगाइये। ऐसा कुछ दिन
करने से आपकी गर्दन बिल्कुल आपके चेहरे से मेल खाने लगेगी।