जानिए मेष राशि के लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व
अग्नि तत्त्व होने से आपको क्रोध बहुत अधिक आता है लेकिन जितनी शीघ्रता से
क्रोध आता है उतनी शीघ्रता से उतर भी जाता है। आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण
रखने का प्रयास करना चाहिए अन्यथा व्यर्थ में ही आपके विरोधी बनते चले
जाएंगे। मेष लग्न का चिह्न मेढा होता है जिस प्रकार मेढा बिना सोचे-समझे
अपने शत्रु पर वार करता है उसी प्रकार मेष लग्न वाले जातक भी बिना सोचे,
बिना सामने वाले की शक्ति का आंकलन किये काय्र करते हैं। अपने संबंधों में
मधुरता बनाए रखने के लिए आपको अपनी वाणीएवं व्यवहार में विनम्रता लानी
चाहिए।