फैशन फंडा तो़डे पुराने रूल्स बने खुद की स्टाइलिस्ट
मैक्सी नहीं पहननी चाहिए शार्ट गर्ल्स को अगर आप छोटी कद-काठी की हैं तो मैक्सी और लॉन्ग ड्रेस आपके लिए बिलकुल भी नहीं बनी हैं! ये बात सही है लेकिन सही हाई हील फुटवियर्स का चुनाव, सही रंग की ड्रेस का सलेक्शन, चलने का सही तरीका और ख़डे होने का सही पोस्चर्स आपके लुक में और लम्बा कर सकता है।