नई तकनीकि से सहेजे शादी के हर खूबसूरत लम्हें को

नई तकनीकि से सहेजे शादी के हर खूबसूरत लम्हें को

शॉर्ट मूवीज का जमाना
आजकल शॉर्ट वेडिंग मूवीज का काफी क्रेज है। आजकल यंगस्टर्स के पास टाइम की बेहद शॉर्टेज है। ऐसे में, लंबी-लंबी वेडिंग विडियोज कम ही लोग पसंद करते हैं। बदलते ट्रेंड को देखते हुए हम सिर्फ 6 मिनट की मूवी में वेडिंग के चारों फंक्शन रिंग सेरेमनी, संगीत, कॉकटेल और वेडिंग कवर करके दे रहे हैं।

शॉर्ट वेडिंग का यह ट्रेंड इतना पॉपुलर हो रहा है कि अब ऐसे लोग भी अपनी वेडिंग विडियोज को एडिट कराकर शॉर्ट मूवी में कन्वर्ट करा रहे हैं, जिनकी वेडिंग विडियोज घंटों लंबी हैं।