समय रहते बचा लें अपने प्यार से रिश्ते को

समय रहते बचा लें अपने प्यार से रिश्ते को

लव नोट्स, तोफहा आदि अब पुराने जमाने की बात हो गई हैं। अब तो पार्टनर ये तक नहीं पूछते कि आप कैसी हैं! यदि आपके रिश्ते में भी प्यार की जगह खामोशी छाने लगी है, तो अपने रिश्ते को रीचार्ज करने की पूरी कोशिश कीजिए, वरना दूरियां इतनी बढ जाएंगी किसाथ रहना मुश्किल हो जाएगा।