इन तरीकों से पहने साड़ी, महफिल नजर होगी सिर्फ आप पर
जैकेट स्टाइल साड़ी
साड़ी का लुक ब्लाउज़ से निखरता है। इसीलिए इसे ट्रेंडी बनाने के लिए जैकेट स्लाइल स्टिच ब्लाउज़ या फिर सिंपल ब्लाउज़ के लिए एक अलग वन टन जैकेट के साथ पहन सकती हैं। ब्लाउज़ का कलर साड़ी से कॉन्ट्रास्ट होना चाहिए. इसके लिए जैकेट वेल्वेट, एम्बेलिश्ट या ब्रोकेड वाली हो, तो यह साड़ी पर बहुत अच्छी लगेगी।
डेनिम या लेगिंग के साथ साड़ी
लगा ना शॉक। जी हां अब आप साड़ी बिना पेटीकोट मेरा मतलब लेगिंग या डेनिम के साथ भी पहन सकती हैं। ये बेहद कम्फर्टेबल है और आपको चलने में दिक्क्त भी नहीं होगी। इस लुक को अपनाने के लिए साड़ी को डेनिम या लेगिंग के ऊपर रैप करें और साड़ी की प्लीट्स (चुन्नट) को लेफ्ट पैर पर ही डालें. दूसरे पैर से डेनिम या लेगिंग दिखने दें। इस लुक में साड़ी का पल्लु बाएं शोल्डर पर आएगा। इस डिज़ाइन को निदा महमूद डिज़ाइनर ने शुरू किया। आपको बता दें मलाइका भी अपनी नन्द अर्पिता की शादी में लेहिंग स्टाइल साड़ी में नजर आई थीं।