घर को सजाया फूलों से संजय दत्त के स्वागत में...

घर को सजाया फूलों से संजय दत्त के स्वागत में...

संजय दत्त के बांद्रा स्थित घर को उनके वेलकम के लिए फूलों से डेकोर किया गया। संजय के घर की ओर जाने वाली लेनों में "वेलकम बैक संजू बाबा," बांद्रावसियों ने उनके स्वागत की तैयारी जोरोशोरों से की है। जैसे होर्डिग लगाएं गए थे। इनमें संजय की बचपन की फोटो भी लगाई गई। जिसमें वह अपनी मां के साथ है।