साक्षी तंवर का रैंप पर जलवा
उनका फस्ट टीवी सीरियल दस्तूर था। उसके बाद उन्होंने विभिन्न टेलीविजन धारावाहिकों में कार्य किया। उनका मुख्य अभिनय कहानी घर-घर की नामक धारावाहिक में देखने को मिला जिसे बहुत ही सफलता और यह धारावाहिक 2000 से 2008 तक लगातार आठ वर्षो तक चला। उन्होंने इसमें एक महिला पहलवान, पार्वती अग्रवाल का किरदार निभाया था।