रोज डे पर महकाएं अपने प्यार की बगिया
प्यार का इजहार फूलों के साथ किया जाए तो रिश्तों में खुशबू और भी बढ जाती है। तो आप अपने प्यार के साथ वेलेंटाइन डे का स्वागत करने के लिए गुलाब के खूबसूरत फूलों से अच्छा और क्या ऑप्शंन हो सकता है।
रोज डे गिफ्ट आईडियाज
दिन की शुरूआत गुलाब और अपने प्यार से कीजिए और पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ बिताइऎ। एक प्यारी सी याद उन्हें गिफ्ट कीजिए जिसे वो जिंदगी भर संजो कर रख पाऎगे।
अपने प्यार का इजहार करें एक बडे रोज बुके के साथ, जिसमें हो हर तरह के बेहतरीन गुलाब। गुलाब जितने फ्रेश होंगे, उतना ही ज्यादा प्यार आप जता पायेंगे। उनको। साथ ही प्यार भरे मैसेज से लोडेड ग्रिटिंग भी जरूरी दें।
बुके के साथ प्यारी यादों से सजा फोटो फे्रम भी दें सकते है।
जानिये कि आपके पार्टनर को ऎक्सेसरीज में क्या पसंद है और वहीं उन्हें गिफ्ट कीजिए।