जानें गर्लफ्रेंड क्या चाहती है बॉयफ्रेंड में...
प्यार बिना जीवन अधूरा-सा है इसलिए बहुत जरूरी हो जाता है कि जीवन में
प्यार और रोमांस को जीवित रखें ताकि रिश्तों में इसकी खुशबू बनी रहे। तो
क्यों ना आप भी अपनी लाफइ में इस खूबसूरत प्यार को बना रखें। अगर आप भी
अपने साथी के साथ प्यार का आनंद उठाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहें कुछ
रोमांटिक आडियास। लेकिन उससे पहले आपको यह लडकी के बारे में जानना हो तो
उसे यह बात समझनी बहुत जरूरी है कि लडकी को कौन सी बात सुननी बहुत अच्छी
लगती है। जब आप किसी लडकी की तारीफ करते हैं तो सच मानिये कि उसे बहुत
अच्छा लगता है और वह खुशी से फूली नहीं समाती। भले ही आप किसी रिलेशनशिप
में बंध चुके हों या फिर किसी रिश्ते की शुरूआत कर रहे हों, हमेशा इन
नियमों का ख्याल रखते हुए अपनी महबूबा की तरीफ करें।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो
खूबसूरती के साथ-साथ अक्ल-लडकियां अकसर पुरूषों को शक्ल से नहीं
बल्कि अक्ल और व्यवहार से प्रभावित होती हैं इसलिए सलीके से व्यवहार करें।
सिर्फ गर्लफ्रेंड के साथ ही नहीं बल्कि सभी के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए।
मैं तुम्हारे बिना अपनी जिन्दगी नहीं सोंच सकता- अगर आप एक गहरे रिश्ते में हैं तो ये वाक्य उसे आपके और भी करीब ले आएगा। जिससे आपका रिश्ता और भी गहरा हो जाएगा।
तुम्हारे पैर बडे ही हॉट एण्ड बोल्ड हैं- जरा बच के! यह वाक्य हर उस
लडकी के लिये नहीं है, जिसके पांव हॉट ना हों और वह कामुक भी ना हो। सही
मायने में वही लडकी बधाई की पात्र है जिसके पैर सच मुच में खूबसूरत हों।
तुम बहुत अच्छा महकती हो- बिना मेहनत के अगर आपको उसके चेहरे पर
मुस्कान लानी है तो उससे यह शब्द बोलें। इससे उसके अंदर आप के आसपास रहने
का विश्वास पैदा होगा।
तुम्हारी मुस्कान खूबसूरत है- भेल उसकी मुस्कान ना अच्छी हो, लेकिन
फिर भी उसे यह वाक्य जरूर बोलिये क्योंकि इससे आपके रिलेशनशिप में नई जान आ
जाएगी। ऎसा बोलने से आप उसके चेहरे पर सचमुच एक सुनंदर सी स्माइल देखेंगे।
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...!
त्वचा में यूं लाएं कोमलता और निखार...
#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप