रॉक प्लांटेशन घर को दे शानदार लुक

रॉक प्लांटेशन घर को दे शानदार लुक

लॉन या किसी फोकल पॉइंट पर रॉक प्लांटेशन करके घर को बनाएं आकर्षण का केंद्र। इधर-उधर बिखरे पत्थर और चट्टानों के छोटे-छोटे टुकडों के बीच-बीच में लगे छोटे-छोटे पौधे और जंगली घास। जंगल के माहौल का कुछ इसी तरह का एहसास होता है घर में रॉक प्लांटेशन के माध्यम से। घर में गार्डन को पूरी तरह से जंगल का रूप देने के लिए रॉक और स्लेट प्लांटेशन को काफी पंसद किया जा रहा है। चट्टानों के टुकडों पर तैयार किया गया ये प्लांटेशन बिलकुल प्राकृतिक और डिफरेंट लुक लिए होता है। इन लावा रॉक का कलर ब्लैक, यलो, ग्रीन और लाइट रेड होता है, जिससे नेचुरल लुक मिलता है।