चेहरे पर अनचाहे तिल से पाएं छुटकारा, घर में करें ये उपाय
शहद और सन बीज...
थोडा-सा शहद और सन बीज के तेल को मिलाकर रोज 5
मिनट के लिए तिल पर लगाकर रगड़े। इससे ना सिर्फ त्वचा चमक उठेगी बल्कि तिल
भी गायब हो जाएगा।
अरंडी का तेल...
बेकिंग सोडा में अरंडी
का तेल मिलाकर अनचाहे तिल पर लगाएं। फिर इसे बैंडेज से ढक लें और रातभर के
लिए छोड़ दें। सुबह पानी से इसे साफ कर लें।
प्याज का रस...
प्याज
के रस और सेब के सिरके को मिक्स करें और तिल पर लगाएं। इसे रातभर ऐसे ही
रहने दें और सुबह पानी से साफ कर लें। कुछ महीनों तक ऐसा करने से तिल गायब
हो जाएगा।
सेब का सिरका...
कॉटन को सिरके में भिगोकर तिल पर लगा लें। फिर इस पर टेप या बैंडेज लगा लें। 5-6 घंटे बाद इसे निकालकर पानी से चेहरा धो लें।