चेहरे पर बनी रहे प्राकृतिक आभा
चाय पिएं चाय- हर तरह की चाय एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। लेकिन सभी चाय की तुलना में ग्रीन टी ज्यादा लाभदायक है, क्योंकि उनमें एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होती है। इतना ही नहीं इसमें इजीसीजी इपीगैलोकैटेसिन गैलेट नामक ऎसा एंटी ऑक्सीडेंट होता है, जो प्रादूषित वातावरण और सूर्य की किरणों से त्वचा को सुरक्षित रखता है। लगाएं- चाय में नेचुरल कलर होता है। हेअर कलरको टिकाने या बालों में एक्स्ट्रा शाइन के लिए इसका प्रयोग करें। शैम्पू करने के बाद अंत में उबली चाय के पानी से बालों को धोएं। इससे बाल चमकीले हो जाएंगे। अगर आप बालों में मेंहदी लगाती हैं, इस तरह से बालाके को धोन पर मेंहदी का रंग बालों में कापुी दिनों तक टिका रहेंगा।