रिसेप्शनिस्ट में बेहतर कैरियर ऑप्शन व तरक्की के अनेक अवसर

रिसेप्शनिस्ट में बेहतर कैरियर ऑप्शन व तरक्की के अनेक अवसर

किसी भी अच्छी कम्पनी, होटल और दफ्तर में पहली बार जाते हैं तो सबसे पहले रिसेप्शनिस्ट से ही मुलाकत होती है। रिसेप्शनिस्ट की बातों से ही कम्पनी की छवि का अंदाजा लग जाता है। आमतौर पर रिसेप्शनिस्ट के रूप में लडकियों को ही रखा जाता है, परन्तु बहुत सारे क्षेत्र ऎसे भी हैं, जहां पुरूष भी रिसेप्शनिस्ट का काम करते हैं। रिसेप्शनिस्ट को उस विभाग के लोगों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जहां उसकी नियुक्ति हुई है। चाहे वह कोई ऑफिस हो, होटल हो या कोई भी विभाग। आमतौर पर रिसेप्शनिस्ट के पास फोन आते रहते हैं कि अमुक आदमी है अथवा नहीं, उसे यह सूचना देनाी है। ऎसी सिथति में रिसेप्शनिस्ट को उस संदेश को लिखने का भी काम करना पडता है। एक रिसेप्शनिस्ट को वाकपटु होने के साथ-साथ पत्रों के उत्तर लिखने का भी ज्ञान होन चाहिए।