फेसबुक में चहिये नौकरी तो पढ़े

फेसबुक में चहिये नौकरी तो पढ़े

आप CEO को पसंद आने चाहिए
अब अगर आप फेसबुक में कम कर रहे हो तो मार्क को आपका जूनुन पसंद आना चाहिए। बेशक आप इंडिया के लिए जोइनिंग कर रहे हैं लेकिन यहाँ एंट्री का सबसे बड़ा फंडा यही है कि व्यक्ति मार्क जैसा क्रिएटिव, पॉजिटिव और एनर्जी वाला होना चाहिए। हमेशा कुछ नया करने की चाहत जिसके दिल में है वह फेसबुक में नौकरी जरुर कर सकता है।