ऎसे करें रिएक्ट, हो जब हो जाएंगे सिलेक्ट
सामान्य शिष्टता का पालन करें, अच्छे तौर-तरीके अपनाइए और पूरे इंटरव्यू में सदस्यों के प्रति पर्याप्त आदर प्रकट कीजिए। जो सदस्य कहें उसे कभी मत काटिए, न ही उसके विश्लेषण में कमी निकालने का प्रयास करें। ज्यादा एग्रेसिव होकर जवाब न दें। अपनी भावनाओं व स्वभाव पर नियंत्रण रखें और शांत रहें।