ऎसे करें रिएक्ट अगर होना है सिलेक्ट

ऎसे करें रिएक्ट अगर होना है सिलेक्ट

इंटरव्यू किसी भी जॉब के लिए सिलेक्ट होने का अंतिम चरण होता है, इसकी कीमत इस बात से आँकी जा सकती है कि इस इंटरव्यू फेज में की गई जरा-सी गलती अपके जीवन की दिशा व दशा ही बदल देती है। इंटरव्यू बेसिकली आपके नॉलेज का टेस्ट नहीं होता है, बल्कि इसमें आपके जवाब देने के तरीके और लहजे से आपकी पूरी पर्सनेलिटी का टेस्ट लिया जाता है। इसीलिए इंटरव्यू देने से पहले कुछ बातों का नॉलेज होना जरूरी है, जो आपके सिलेक्शन को प्रभावित कर सकती हैं।