रणवीर सिंह का Filmfare के कवर Page पर मस्ताना अंदाज
बॉलीवुड के जानें-मानें यशराज बैनर की अपकमिंग मूवी ‘बेफिक्रे’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। इस फिल्म रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर ये एक रोमांटिक फिल्म है। इस साल के आखिर महीने में यानी 9 दिसंबर को आपके पास के सिनेमा घरों में आयेगी।